अलीगढ़। भगवान श्री गणेश के जन्मोत्सव पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव प्रतिमा सिंह के आवास पर विघ्न विनायक गणेश की स्थापना की गई। उनकी पुत्रवधू और युवा नेता विक्रमादित्य सिंह की पत्नी आस्था की देखरेख में पूजा-अर्चना, श्रृंगार और भोग-प्रसाद का क्रम लगातार जारी रहा। मेलनरोस बाईपास स्थित विश्वनाथ हॉस्पिटल पर स्थापित गणेश प्रतिमा के समक्ष परिवार के सभी सदस्यों ने पूजा-अर्चना और आरती की। इस अवसर पर पूरा परिसर गणपति बप्पा मोरयाके जयकारों से गूंज उठा।