प्रदेश के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने टप्पल में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा बैठक की
Spread the love

प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें तथा जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गुरुवार को विकास खण्ड टप्पल के सभाकक्ष में चिकित्सा, स्वास्थ्य, पशुपालन, सिंचाई, लोक निर्माण, खाद्य आपूर्ति, पंचायत, विकास एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने सभी विभागीय अधिकारियों को यह आपदा की घड़ी बताते हुए अपने-अपने कार्यक्षेत्र में पूरा निष्ठा, तत्परता और ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। एसडीएम शिशिर सिंह ने बताया कि महाराजगढ़ और पखोदना में गंभीर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्राथमिक विद्यालय किशनपुर और किसान इंटर कॉलेज पखोदना में बाढ़ चौकी स्थापित की गई है। किसान इंटर कॉलेज के साथ उपमंडलीय टप्पल में बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया है। इसके अलावा, महाराजगढ़, घरबरा, शेरपुर, रामगढ़ी, नगला चंडीगढ़, धारागढ़ी, नगला अमर सिंह, ऊटासानी, पखोदना और नगला रामस्वरूप में राहत सामग्री वितरित की जा रही है। इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम वित्त प्रमोद कुमार, एसडीएम शिशिर सिंह, सीओ वरुण कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *