प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे 15 दिवसीय सेवा पखवाड़े के तहत मध्य प्रदेश के धार जिले में मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। जनपद प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार की आधारशिला है। अभियान के तहत 18 स्वास्थ्य काउंटर स्थापित किए गए, जहाँ वजन, बीपी, शुगर, नेत्र व दंत परीक्षण सहित आयुष पद्धति से 1706 मरीजों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा दी गई। कार्यक्रम में 13 रक्तदान युवाओ का मंत्री ने हौसला बढ़ाया। मंत्री ने चिकित्सालय के वार्ड का निरीक्षण कर मरीजों का हालचाल जाना और समुचित इलाज के निर्देश दिए। कार्यक्रम में विधायक शहर मुक्ता संजीव राजा, विधायक कोल अनिल पाराशर, विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा, ब्लॉक प्रमुख गोंडा नरेन्द्र कुमार, अध्यक्ष किसान मोर्चा कल्याण सिंह, हरि बाबू, सुरेश शर्मा, राजेन्द्र कुमार चीफ, विकास शर्मा समेत सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. मोहन झा, सीएमएस डॉ. जगवीर सिंह, डॉ. राम विहारी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पीयूष चौबे, डॉ. नीरज गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।