भारत विकास परिषद ,ब्रज उत्तर प्रांत की परिषदीय बैठक एवं नवीन सत्र 2023 -24 के दायित्व धारियों का चयन होटल मेलरोज़ इन , मैरिस रोड अलीगढ़ पर आयोजित की गया।मनोनयन सत्र 2023-24 के लिए प्रांतीय अध्यक्ष प्रांतीय संजीव वार्ष्णेय, प्रांतीय महासचिव प्रभात वार्ष्णेय रजनीश, प्रांतीय वित्त सचिव विजय कृष्ण गर्ग को निर्विरोध निर्वाचित किया गया ।भारत विकास परिषद सुंदरम शाखा द्वारा उक्त कार्यक्रम का आतिथ्य किया गया ।मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अघ्यक्ष उत्तर मध्य 1 डॉ तरुण शर्मा,क्षेत्रीय सयुक्त महासचिव नवीन कुमार, शरत चंद्रा चुनाव अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे। प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार ,महासचिव रश्मि सिंह ,संघठन मंत्री संजीव कुमार प्रांतीय संयोजिका संस्कार डॉ इंदु अग्रवाल,जिला चेयरमेन प्रकाश गुप्ता, प्रांतीय संयोजक संपर्क तरुण अग्रवाल, दिव्या लहरी, प्रांतीय महिला संयोजिका नीलम शर्मा ,सुंदरम शाखा की अध्यक्ष पूनम पाली शुभा कौशिक,माधवी अग्रवाल ,कनक सक्सेना, रेनू मित्तल,सुनीता वार्ष्णेय, सुशीला नूतन गुप्ता, सिंह ,अर्चना कुलशेष्ट एवं शाखाओं के , सचिव, कोषाध्यक्ष एवं महिला संयोजिका उपस्थित रहे ।