प्रीमियर नगर के जयशिव मंदिर में मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ किया आयोजित
Spread the love

प्रीमियर नगर के जयशिव मंदिर में हनुमान सेवा मंडल द्वारा प्रत्येक मंगलवार को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है। इस मंगलवार को पाठ के दौरान कथा वाचक आनंद प्रकाश गुरूजी के साथ भक्तों ने सुंदरकांड की महत्वपूर्ण चौपाइयों पर चर्चा की। गुरूजी ने बताया कि सुंदरकांड की श्रेष्ठ चौपाई का चुनाव व्यक्तिगत रुचि और आवश्यकता पर निर्भर करता है। हनुमान जी के चरित्र और भक्ति को दर्शाने वाली चौपाइयाँ, किसी कार्य की सफलता हेतु नित्य पढ़ी जाने वाली चौपाइयाँ प्रबिस नगर कीजें सब काजा अपने आप में सारगर्भित है। रघुपति भगति चरन सोइ पावा भक्ति की शक्ति और भक्त की महिमा को दर्शाती है। तुलसीदास जी ने इन चौपाइयों को जीवन के संकटों को दूर करने की दिव्य शक्ति से युक्त बताया है। इस मौके पर राजू गुप्ता, सर्व व्यवस्था प्रमुख एडो विकास गुप्ता, विपिन कौशिक, ढोलक मास्टर योगेश शर्मा, विजय गोस्वामी, सुधीर शर्मा, बंटी वार्ष्णेय, दीनदयाल, ज्ञानेंद्र, गिरीश कुमार, डॉ. हरी बाबू, अनिल कुमार, बाबूजी, मधु शर्मा, अंजलि शर्मा, गीता शर्मा, डॉ. निशा गुप्ता, शशि प्रभा, सरोज शर्मा, डोली, रिंकी, पानवाली, गोविन्द, अर्पित, समर्थ आदि भक्त उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *