प्रीमियर नगर के जयशिव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव
Spread the love

प्रीमियर नगर के जयशिव मंदिर पर हनुमान सेवा मंडल ने श्रीराम जन्मोत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाया। भक्तों में आयोजन को लेकर उतना ही उत्साह और जोश देखा गया जितना त्रेतायुग में अवध निवासी भगवान राम के प्रकट होने की प्रतीक्षा में था। आयोजन में सर्व व्यवस्था प्रमुख विकास गुप्ता एडवोकेट ने सभी उपस्थित नागरिकों को रामनाम का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। कथा वाचक आनंद प्रकाश गुरुजी ने बताया कि लंका नरेश रावण द्वारा पृथ्वी पर अत्याचार, ऋषि-मुनियों के जप-तप और सनातन धर्म का अपमान बढ़ने पर देवताओं ने श्रीनारायण हरि से प्रार्थना की। जिससे भगवान राम का जन्म अयोध्या में राजा दशरथ के घर चैत्र मास शुक्लपक्ष की नवमी तिथि को हुआ। जन्म के समय सभी गृह अपने स्थान पर विराजमान थे। जयशिव मंदिर में रामायण पाठ और मंगलगीत के साथ भव्य सजावट, फल और मिठाई वितरण तथा आतिशबाजी की गई। भगवान राम को विष्णु का सातवां अवतार माना जाता है। इस अवसर पर विजय गोस्वामी, सुधीर शर्मा, बंटी वार्ष्णेय, राजू गुप्ता, योगेश शर्मा, विपिन कौशिक, दीनदयाल, डॉ. हरिबाबू, विजय शंकर, गोविंद कुमार, अनिल कुमार,वीना वार्ष्णेय, प्रिंस भारद्वाज, दीप्ति शर्मा, डॉ. निशा गुप्ता, शशि प्रभा, पारुल, मधु, अंजलि, रीता, सरोज, गीता, शैलेश, उत्कर्ष, गोविंद सहित समर्थ भक्तगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *