प्रीमियर नगर वार्ष्णेय समाज की बैठक गौरव वार्ष्णेय सीए के आवास पर आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत गायत्री मंत्र से हुई और संचालन समाज के महामंत्री आशुतोष वार्ष्णेय ने किया।
बैठक में समाज के सदस्यों ने दो वर्ष बाद नवनियुक्त कार्यकारिणी का गठन किया। कार्यकारिणी में मार्गदर्शक डॉ. पीसी गुप्ता, देवेन्द्र कुमार ठेकेदार, डॉ. चक्खन लाल वार्ष्णेय, सोहन पाल वार्ष्णेय,अध्यक्ष सुधीर वार्ष्णेय (सीटीओ), महामंत्री सुधीर कुमार बबलू, कोषाध्यक्ष पंकज दीपिका, अंकेक्षक अरुण कुमार सीए, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. हरी बाबू गुप्ता, कनिष्ठ उपाध्यक्ष ख्याली राम, उपमंत्री राजेश विक्टर व सौरभ केपिटल, मीडिया प्रभारी आनन्द प्रकाश शामिल पदाधिकारी रहे। राष्ट्रीय महामंत्री योगेश गुप्ता LIC और राष्ट्रीय महामंत्री डा. चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए युवा पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया।