अलीगढ़। पला साहिबाबाद में आशादेवी और ओमवती के बीच प्लॉट विवाद में पुलिस कार्यवाही न करने पर मामला तूल पकड़ गया है। आरोप है कि ओमवती के पति धर्मवीर सिंह ने आशादेवी का प्लॉट बेच दिया। और कब्जा लेने की कोशिश असफल होने पर 15 जुलाई को प्लॉट की दीवार गिरा दी गई। आशादेवी ने थाना सासनी गेट और चौकी में कई बार शिकायत दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इसके बाद भाजपा के कई नेताओं ने इंस्पेक्टर से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की और अल्टीमेटम दिया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामले से अवगत कराया जाएगा।