अलीगढ़। आकाश वार्ष्णेय द्वारा आयोजित डे-नाइट बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के सीजन 2 का फाइनल मैच RRCC (MAX7) और राजा रॉक के बीच खेला गया। राजा रॉक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 104 रन बनाए। अंकुर चौधरी ने 26 गेंद में 45 रन और ईटीओ ने 22 रन का योगदान दिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RRCC की टीम के चंकी ने 19 गेंद में 39 रन और कप्तान मनीष मैक्स ने 25 महत्वपूर्ण रन बनाए। मुकाबला बेहद रोमांचक रहा और अंत में राजा रॉक ने मात्र 2 रनों से RRCC को हराकर फाइनल जीत हासिल की। विजेता टीम को 21,000 रुपए और रनरअप को 15,000 रुपए का पुरस्कार दिया गया। RRCC की टीम में युवा खिलाड़ी यतिन, आयुष गुप्ता, हिमांशु चौहान, चंकी, रामजाने, राहुल शर्मा, कुनाल, अमित और कप्तान मनीष मैक्स शामिल थे।