फिल्म मुंबई टू आगरा को देखने उमड़ी भीड़
Spread the love
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्म उद्योग और कलाकारों को बढ़ावा दिए जाने के क्रम में देश सहित स्थानीय मीनाक्षी सिनेमा में शुक्रवार को रिलीज हुई हिंदी फीचर फिल्म मुंबई टू आगरा को देखने पहले दिन दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। फर्स्ट डे, फर्स्ट शो के रिलीजिंग सेरेमनी का एडीएम सिटी अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस मीनू राणा आदि के साथ को प्रोड्यूसर पंकज धीरज एवम् भूपेंद्र सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। बड़े पर्दे की स्थानीय कलाकारों को लेकर अधिकांश अलीगढ़ में फिल्मांकित की गई इस फिल्म का निर्माण आईएसके इंटरटेनमेंट (मुंबई), डीएमजी फिल्म प्रोडक्शन और सुसेन फिल्म एंटरटेनमेंट के विशेष सहयोग से किया गया है। जिसके निर्माता और लीड हीरो सुजैल खान हैं। आपको बता दें कि गदर टू के बाद सिने जगत की रियल लाइफ पर बनी ये फिल्म धमाल मचा रही है। शनिवार शो में फिल्म की स्टार कास्ट इवनिंग शो में मुख्य कलाकार सुजैल खान, दृश्या राजपूत,शनाया शर्मा, संजीव शर्मा,राजकुमार नागर,कुलदीप सोनी मौजूद रहेंगे।जिनसे अन्य प्रमुख कलाकार दर्शकों और मीडिया कर्मियों से रूबरू होंगे। इस दौरान फिल्म में अलीगढ़ के कलाकार पंकज धीरज,भूपेंद्र सिंह,राजा राणा, काजल धीरज,सोनिया मित्तल,अनुज शिल्पी,हिमाद्रि धीरज, अनीषा श्रीवास्तव आदि सहित प्रवीण अग्रवाल कृष्णा, मानव महाजन,चौधरी देवराज सिंह,आर पी शर्मा, सुबोध सुह्रद ,प्रवीण वार्ष्णेय गप्पू, विष्णु कुमार बंटी आदि मौजूद रहें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *