अलीगढ़। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने मंगलवार सुबह वार्ड नंबर 69 एवं 26 का स्थानीय पार्षद योगेश सिंघल व राजकुमार के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कोल तहसील के पीछे फुटपाथ पर अतिक्रमण कर चल रहे दूध के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया। निरीक्षण के समय मौके पर टाटा ऐस लोडर वाहन और ट्रक खड़े मिले। नगर आयुक्त ने संबंधित कारोबारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि 24 घंटे के भीतर सभी वाहन और सामान हटा लिया जाए, अन्यथा जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कारोबारी को प्रतिभा कॉलोनी स्थित वेंडिंग जोन में विस्थापित किया जाए, ताकि फुटपाथ पर अतिक्रमण की समस्या समाप्त हो सके।