फ्यूजन क्लब द्वारा आयोजित फ्यूजन प्रीमियर लीग 2025 का उद्घाटन डीएस मैदान पर खेला गया। जिसमें तीन टीम हिस्सा ले रही हैं। पहले मैच में फ्यूजन ईगल्स ने फ्यूजन टाइगर्स को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लेने वाली ईगल्स की गेंदबाजी के सामने टाइगर्स के सलामी बल्लेबाज आकाश गर्ग ने 38 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर के करन सचदेवा ने 44 गेंदों पर 66 रन की तूफानी नाबाद पारी खेली। ईगल्स की ओर से संभव अग्रवाल ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए ईगल्स के नीतीश गौर ने 33 गेंदों पर 73 रन की आक्रामक पारी खेली। सावन ने 36 और राहुल ने 22 रन बनाए। अंतिम तीन ओवरों में 18 गेंदों पर 25 रन की आवश्यकता थी, लेकिन नीतीश की शानदार बल्लेबाजी ने मैच ईगल्स की झोली में डाल दिया। नीतीश गौर को उनकी हरफन मौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच में अंपायरिंग सुरहे व एडमिन ने की, स्कोरिंग तरुन और हिमांशु ने संभाली, जबकि कमेंट्री सोनू वार्ष्णेय और रूपम गुप्ता ने की। इस अवसर पर संयोजक मयंक सिंघल, कमल मित्तल, फाउंडर उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल, अध्यक्ष शोहित वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष भरत उप्पल, महामंत्री आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आकाश गर्ग और क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।