अलीगढ़। बरौली नगर पंचायत के सभासदों ने अपने नगर पंचायत अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अध्यक्ष के संरक्षण में चल रही कार्यदायी फर्मों की जांच की मांग की। आरोप है कि ये फर्म शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में गड़बड़ी कर रही हैं। सभासदों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे और आवश्यकता पड़ी तो न्यायालय का दरवाजा भी खटखटाएंगे। इस दौरान शकीला, नाजिम, अफरोज़, प्रहलाद, साइमा, कोमल और रमेश चंद्र समेत कई लोग मौजूद रहे।