राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ के दीक्षांत समारोह से पूर्व आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय में पर्यावरण सुरक्षा, जल संरक्षण एवं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषयों पर चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार वार्ष्णेय के संरक्षण में तथा संयोजन एवं संचालन डॉ. गुंजन अग्रवाल द्वारा किया गया। इसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। प्रथम स्थान में चारू शर्मा (एम.ए. प्रथम वर्ष), द्वितीय स्थान अविका शर्मा (बीएससी प्रथम वर्ष),तृतीय स्थान में लवी गौतम (बीए तृतीय वर्ष),सांत्वना पुरस्कार में क्षमा (बीए द्वितीय वर्ष) एवं बानी (बी.कॉम प्रथम वर्ष) निर्णायक मंडल में डॉ. महेश चंद्र वार्ष्णेय (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष) और डॉ. मनीषा शर्मा (अध्यक्ष, चित्रकला विभाग) ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. विवेक सेंगर, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. तनु वार्ष्णेय, प्रो. रोली अग्रवाल, डॉ. अक्षय कुमार, डॉ. प्रतीक्षा रघुवंशी, डॉ. नंदिता सिंह, डॉ. रिचा गुप्ता, आकर, मनीष पाल सिंह सहित अनेक प्राध्यापक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।