Spread the love
भारती ब्रजप्रान्त ने शिविर में 324 बच्चो का कराया चेकअप
भारती ब्रजप्रान्त ने शिविर में 324 बच्चो का कराया चेकअप

शनिवार को अपने चौथे आरोग्यम कैम्प में आरोग्य भारती ब्रजप्रान्त ने कुल 324 बच्चो का चेकअप किया। जिसमें डेंटल, नेत्र, हीमोग्लोबिन, वजन व लंबाई का चेकअप हुआ। एसआरके इंटरनेशनल स्कूल सराय हर नारायण, सासनी गेट, अलीगढ़ में सफलतापूर्वक किया। कैंप में बच्चों को दांतों से सम्बन्धित उपचार की जानकारी दी गई और बच्चे की नजर कमजोर होने पर उसे चश्मा पहनने की जरूरत समझाई गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *