अलीगढ़। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के कार्यक्रमों में भारी बारिश के कारण श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल की जगह जय शंकर धर्मशाला पर खाटूश्याम जी की भजन संध्या आयोजित की गई। सुप्रसिद्ध भजन गायक राम श्याम की जुगल जोड़ी ने खाटू नरेश की भक्ति की ऐसी गंगा बहाई कि भक्त देर रात तक झूमते रहे। भुवनेश वार्ष्णेय ने बताया कि इस दिन फूल बंगला के मध्य छप्पन भोग समर्पित किए जाएंगे। इसके साथ ही गजानन की महाआरती, हरिद्वार की गंगा जी की आरती की तर्ज पर, 501 थालों से सांय 6:30 बजे की जाएगी। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष अमित सर्राफ, महामंत्री मनोज कुमार खलीफा, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी संजय बालाजी, मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय सहित कई पदाधिकारी और समिति सदस्य उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर किया गया।