अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि राज्य चहुँमुखी विकास के पथ पर अग्रसर है और निवेशकों के लिए भरोसे का केन्द्र बन चुका है। मंत्री आज निजी होटल में शिवश्रित फूड्स लिमिटेड की एनएसई इमर्ज लिस्टिंग के उपलक्ष्य में आयोजित बेल रिंगिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि अलीगढ़ और आसपास के जिलों में आलू की भरपूर पैदावार होती है। शिवश्रित फूड्स लिमिटेड किसानों से आलू खरीदकर उसका पाउडर निर्माण करती है, जिससे स्थानीय कृषि और उद्योग को मजबूती मिलती है। मंत्री ने कहा कि हाल ही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 33.5 लाख करोड़ रुपये के एमओयू संपन्न हुए थे। इनमें से लगभग 15 लाख करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन हो चुका है और अगले चरण में 5 से 7 लाख करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी चल रही है। सरकार का लक्ष्य इस निवेश को 50 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंचाने का है।