मंगलायतन विश्वविद्यालय में सस्टेनेबल थर्मल सिस्टम एंड रिन्यूएबल एनर्जी टेक्नोलॉजीज नामक शैक्षणिक पुस्तक का विमोचन कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने किया। यह पुस्तक मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. किशन पाल सिंह द्वारा लिखी गई है, जो थर्मल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और शोधकर्ता हैं। प्रो. सिंह ने बताया कि पुस्तक में सभी प्रमुख नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का समावेश किया गया है। विशेष रूप से इसमें थर्मल ऊर्जा भंडारण, अपशिष्ट ऊष्मा पुनः प्राप्ति तथा कोजेनरेशन तकनीकों पर विस्तार से चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए उपयोगी है, जिसमें सैद्धांतिक ज्ञान के साथ व्यावहारिक अनुप्रयोग भी प्रस्तुत किए गए हैं। इससे पूर्व प्रो. सिंह कोर जावा और ऑप्टिमाइजेशन ऑफ सोलराइज्ड एब्सॉर्प्शन सिस्टम जैसी दो महत्वपूर्ण पुस्तकें भी लिख चुके हैं, जिन्हें शैक्षणिक जगत में सराहना मिली है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा ने इस शैक्षणिक योगदान के लिए उन्हें बधाई दी। पुस्तक विमोचन समारोह में कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. महेश कुमार, प्रो. अब्दुल वदूद सिद्दीकी एवं डॉ. जावेद वसीम उपस्थित रहे।