अलीगढ़। मदर्स टच सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के बीच जूनियर बनाम सीनियर विंग गणित क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। क्विज़ में ब्रेनस्टॉर्मिंग राउंड्स, ट्रिकी प्रश्न और आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच को परखने वाले सवाल शामिल रहे। प्रतियोगिता के दौरान दोनों टीमों के अंक अंतिम चरण तक बराबर रहे, जिससे उत्सुकता चरम पर पहुँच गई। निर्णायक रैपिड फायर राउंड में सीनियर विंग ने तेज़ और सटीक उत्तर देकर मामूली अंतर से जीत हासिल की। कार्यक्रम का संचालन तुषार गुप्ता एवं ब्रजपाल सिंह ने किया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. आरती मित्तल ने दोनों टीमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में तार्किक सोच, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धी भावना विकसित करती हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए जाएंगे।