मदर्स टच स्कूल के जूनियर विंग में गणेश चतुर्थी और दादा-दादी दिवस का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने सभी दादा-दादियों को आमंत्रित कर तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और गणेश आरती से हुई। प्रधानाचार्या डॉ. आरती मित्तल ने कहा कि दादा-दादी परिवार की जड़ होते हैं और बच्चे तभी पूर्ण रूप से विकसित होते हैं जब वे अपने बुजुर्गों के साए में रहते हैं। समापन के समय डॉ. आरती मित्तल द्वारा लिखे और गाए गए विशेष गीत पर दादा-दादी और पोते-पोतियाँ मिलकर झूम उठे। सह-प्रधानाचार्या फराह शेरवानी ने कार्यक्रम की योजनाबद्ध तैयारी और समन्वय सुनिश्चित किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन राधिका चौहान ने कुशलता से किया।