महापौर और नगर आयुक्त संग पार्षद/अधिकारी/कर्मचारियों ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम
Spread the love
महापौर और नगर आयुक्त संग पार्षद/अधिकारी/कर्मचारियों ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम
महापौर और नगर आयुक्त संग पार्षद/अधिकारी/कर्मचारियों ने लगाया एक पेड़ माँ के नाम

वृक्षारोपण 2024 में अलीगढ़ नगर निगम को निर्धारित 16000 लक्ष्य के सापेक्ष शनिवार को महापौर प्रशांत सिंघल ने एक पेड़ अपनी माँ सुनीता और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने एक पेड़ अपनी माँ अंजू के नाम रोपित करते हुए अपने-अपने नाम के भी एक एक पेड़ लगाया। नगर निगम द्वारा वृक्षारोपण 2024 अभियान के तहत अजीतपुर आसना मथुरा रोड गाटा संख्या 2 पर 6000 पेड़ रोपित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । शेष 10000 पेड़ नगर निगम ने अपने पार्षदों के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्षद वार्ड एरिया, डिवाइडर, भूखंड, गौशाला ओजोन सिटी के पास जाफ़री ड्रेन के किनारे एटा चुंगी से कमलापुर रोड पर नाले के किनारे सासनी गेट चौराहे से मथुरा रोड नाले के किनारे हाजीपुर चौहट्टा में रोपित किये गए। महापौर प्रशांत सिंघल और नगर आयुक्त अमित आसेरी ने हर घर स्वच्छता हर घर हरियाली और पेड़ लगाओ और पेड़ बचाओ का नारा देते हुए लगाए गए सभी पेड़ों को संतान की तरह गोद लेकर उनकी देखरेख और सुरक्षा करने का संकल्प दिलाया।
महापौर, नगर, पार्षद आजाद सिंह, नीलम, सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह, महाप्रबंधक जल कुलदीप कुमार, लेखा परीक्षक जंग बहादुर, मुख्य अभियंता सुरेश चंद्र प्रभारी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामाकांत त्यागी, पशु चिकित्सा व कल्याण अधिकारी डॉ राजेश वर्मा, कर्नल सुनील दत्त, कर निर्धारण अधिकारी आरपी सिंह, सहायक अभियंता योगराज सिंह, हैदर नक़वी, शिब्ते हैदर, कर अधिक्षक बेचैन सिंह, विशाल सिंह, एसएफआई विशन सिंह, प्रदीप पाल, योगेंद्र यादव, अध्यक्ष संजय सक्सेना, संजय कुमार,देश दीपक, अहसान रब, सतीश चंद्र, प्रेम बाबू, सुबोध शर्मा, संदीप जोशी विनय, आबिद, डॉ तरुण शर्मा समेत अनेको अधिकारी/कर्मचारी ने एक-एक पेड़ अपनी मां व अपने नाम का लगाया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *