महेंद्र नगर के प्राचीन माता महाकाली मंदिर में नवरात्रि के तीसरे दिन माता चंद्रघंटा की भव्य आराधना की गई। इस भजन संध्या के आयोजन के मुख्य संयोजक ऋतिक शर्मा और ऋचा शर्मा रहे। उन्होंने मातारानी की ज्योति जलाई और माता भगवती को चुनरी अर्पित की। पूजन का समस्त विधि विधान पंडित लोकेश शास्त्री ने संपन्न कराया। पंडित लोकेश शास्त्री ने बताया कि माँ चंद्रघंटा देवी की सुंदरता, वीरता, शांति और साहस का प्रतीक हैं। उनकी पूजा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन में सुख-समृद्धि तथा शांति आती है। माँ के मस्तक पर घंटी के आकार का चंद्रमा होता है और उनका स्वरूप अलौकिक, तेजस्वी और ममतामयी माना जाता है। भजन संध्या में दीपक साईं और कान्हा वार्ष्णेय ने मधुर भजन प्रस्तुत किए। सीमा वार्ष्णेय, मंजुल वार्ष्णेय और पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में लड्डू गोपाल और माँ काली की झाँकी सजाई गई, जिसने उपस्थित भक्तों का मन मोह लिया और माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। इस अवसर पर राजेंद्र शर्मा, राकेश शर्मा, चंदू अग्रवाल, मनोज यादव, राखी शर्मा, प्रीति शिशु, राधा वार्ष्णेय, राजेश गुप्ता, जोगेंद्र वर्मा, मोहित शर्मा, रोहित शर्मा, विशाल वार्ष्णेय, नरेंद्र वार्ष्णेय, मनोज, सतीश माहौर, अयांश शर्मा सहित अनेक भक्त उपस्थित रहे।