मानव उपकार संस्था के संस्थाध्यक्ष विष्णु कुमार बंटी ने बताय कि पितृपक्ष के पावन अवसर पर श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के समीप बह रही कृष्णा नदी में 170 लोगों की अस्थियों का पवित्र विसर्जन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्य के पूर्व मुक्तिधाम स्थित नुमाइश मैदान से एक भव्य अस्थिविसर्जन यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने मानव उपकार संस्था के वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महापौर प्रशांत सिंघल ने भी यात्रा में शामिल होकर कहा कि मानव उपकार संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष किए जाने वाले इस कार्य से बड़ी सेवा और श्रद्धा का काम कोई नहीं कर सकता। इस मौके पर कार्यक्रम में संस्था संरक्षक उमेश सरकोड़ा, सरदार खजान सिंह, भवानी शंकर शर्मा, श्यामलाल गिरी,अशोक गोल्डी, कमल गुप्ता, जितेंद्र टोडी, नृपेन्द्र वार्ष्णेय, कृष्णा गुप्ता, आभा वार्ष्णेय, राजीव धर्मंकांटा, आशीष गुप्ता ईगल, उपेन्द्र शर्मा, राजकुमार, राहुल वार्ष्णेय, नगर निगम उपसभापति दिनेश जादौन, पार्षद दिनेश भारूद्वाज, विवेक अग्रवाल स्टाम्प, प्रमोद, मोहित, दीपक, इस्लाम, अरशद, अख्तर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।