मानव उपकार संस्था ने 170 से अधिक लावारिस अस्थियों का पिंडदान व तर्पण कर दिलाया मोक्ष
Spread the love

मानव उपकार संस्था के संरक्षक प्रमोद जलाली, भवानीशंकर शर्मा और श्यामलाल गिरी के निर्देशन में तथा संस्थाध्यक्ष विष्णुकुमार बंटी के नेतृत्व में सैकड़ों मानव सेवकों ने 16 कार्टन एवं 1 कलश में रखी गई 170 लावारिस अस्थियों को लेकर श्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के समीप पाताल गंगा में विधिपूर्वक विसर्जन, तर्पण और पिंडदान कार्यक्रम आयोजित किया। इस दौरान दक्षिण के कर्मकांडी शंकर स्वामी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। साथ ही महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति में ब्राह्मणों को सात्विक भोजन कराकर श्राद्धकर्म सम्पन्न कराया गया। मानव उपकार संस्था ने सामाजिक सेवा में फिर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। गिरीश गुप्ता, डॉ. रमेश चंद गुप्ता, अनिल शर्मा,श्यामबाबू गुप्ता,सौरभ अग्रवाल एड.,गिरिजा शंकर शर्मा, गौरव सिंघल,बीएस अग्रवाल,अनुज गर्ग ,किशन वार्ष्णेय,प्रवीन गोयल,राधे मोहन ,सुभाष शर्मा ,सुशील वार्ष्णेय,नवीन वार्ष्णेय, रघुराई गर्ग, उमा रमन गुप्ता, भरत अग्रवाल, राकेश शर्मा, मुकेश बंसल, आशीष गुप्ता ईगल, बालकिशन गुप्ता, वरुण केबिल, ह्रदेश वार्ष्णेय, विजय अग्रवाल, अनिल जैन,दीपक शर्मा,आलोक शर्मा,विजय शर्मा,श्याम सुंदर वार्ष्णेय मेडीकल,सुनील अग्रवाल अन्य लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *