
मानव कल्याण एक संकल्प संस्था द्वारा गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए कड़कड़ाती ठंड में पुराने गर्म कपड़ों के वितरण का कैंप लगाया गया। इस कैंप के माध्यम से सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद लोगों ने अपने नाप के मनपसंद कपड़ों लिए और संस्था के लिए शुभकामनाएं दी।
संस्था के प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक व अध्यक्ष ललित मोहन द्वारा बताया गया कि गत वर्षो की भांति महानगर के विभिन्न इलाकों में हर रविवार को इस प्रकार के कैंप लगाए जाते हैं संस्था सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के जीवन में कुछ खुशी ला सके, इसके लिए सदैव प्रतिबद्ध रहती है। आज का कैंप माननीय काशीराम आवास कॉलोनी सारसौल चौराहे से आगे लगाया गया।
मीडिया प्रभारी आशीष बजाज द्वारा बताया गया कि अगला कैंप अगले रविवार को लगाया जाएगा व आगे भी संस्था द्वारा ऐसे कैंप लगाए जाते रहेंगे। कैंप में संस्था के कार्यकारिणी के संरक्षक डॉ विभव वार्ष्णेय , अध्यक्ष ललित मोहन, प्रबंधक धर्मेंद्र रौनक,मंत्री दीपांशु वार्ष्णेय, प्रशांत वत्स, जय बाबू शर्मा,सचिन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।