अलीगढ़। मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने रविवार को होटल फार्च्यून पार्क में आयोजित निवेश की पाठशाला कार्यक्रम में शहर भर से पहुंचे निवेशकों को उन्होंने वित्तीय साक्षरता, पूंजी बाजार और निवेश की बारीकियों के बारे में जानकारी दी। सिंघवी ने कहा कि निवेश करना केवल निवेशकों या उद्यमियों का ही काम नहीं है, बल्कि हर व्यक्ति को इसकी समझ होनी चाहिए। पहली बार अलीगढ़ आए अनिल को सुनने के लिए बड़ी संख्या में निवेशक पहुंचे। अनिल ने सभी निवेशकों के सवालों का जवाब देने का प्रयास किया। विशेष रूप से महिलाओं को संदेश दिया किवे स्वभाव से ही अच्छी प्रबंधक होती है। इस निवेश की पाठशाला में सेठ कैपिटल, शिवाश्रित फूड्स, लिंक लाक्स, मलूकचंद आयल, गर्ग कैपिटल, अंकुरित इन्वेस्टमेंट, एलआइसी, एओआइ और हिक्स थर्मामीटर कंपनियों ने भागीदारी की। होटल के हेड आफ सेल्स एंड मार्केटिंग कौशल पाराशर ने कहा कि भविष्य में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे।