मिशन शक्ति के पांचवें चरण के शुभारंभ अवसर पर नरौना आकापुर आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री चंद्रकला को आयुक्त संगीता सिंह और डीआईजी प्रभाकर चौधरी ने सम्मानित किया। करीब 50 दिन पहले चंद्रकला ने विषाक्त पदार्थ खाने से बीमार हुए 8 बच्चों को सूझबूझ और तत्परता से प्राथमिक उपचार दिलाकर सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया, जिससे उनकी जान बच गई।कमिश्नर और डीआईजी ने कहा कि चंद्रकला का साहसिक कार्य मिशन शक्ति की सच्ची परिभाषा है, जो महिलाओं को सशक्त बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संदेश देता है।