अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की निष्पक्ष और पारदर्शी चयन प्रक्रिया के तहत चयनित 2425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। लखनऊ लोक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण अलीगढ़ कलैक्ट्रेट में भी किया गया, जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों और चयनित अभ्यर्थियों ने इसे देखा। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत विजय सिंह ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का जिक्र करते हुए कहा कि बेटियां शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार, गाँव और जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने महिलाओं को सम्मान, सुरक्षा और स्वावलंबन प्रदान करने में प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक कदमों की सराहना की। इस अवसर पर सभी सीडीपीओ, डीसी रागवेद्र सिंह समेत सभी कार्मिक और नव नियुक्त मुख्य सेविकाओं के परिजन उपस्थित रहे।