अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित निजी गार्डन में मेकअप सेमिनार, फैशन शो और अवार्ड शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चर्चित नाटक बालिका बधु फेम फरनाज शेट्टी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मुख्य अतिथि समाजसेवी राजकुमार, मीनाक्षी और गीता डागोर रहे। कार्यक्रम में 40 से अधिक मॉडल्स और मेकअप आर्टिस्ट ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जूनियर मॉडलिंग वर्ग में हिमाद्री ने प्रथम, कनिष्का द्वितीय और वाणी तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में छवि कश्चप ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय और गीत राघव ने तृतीय पुरस्कार जीता। फैशन शो के निर्णायक अर्चना फौजदार और अम्बिका पाल थे। मेकअप आर्टिस्टों ने भी लाइव स्टेज पर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें अलीगढ़ की आरती मेकओवर और कासगंज से बिंदु मेकओवर शामिल थे। आयोजिका सोनी बघेल ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का स्वागत किया। विजेताओं को पुरस्कार फरनाज शेट्टी और अलीगढ़ हेल्पलाइन के संस्थापक राज सक्सेना ने वितरित किए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अखिल सागर, संजू चौहान, प्रियांशु, अभिषेक सक्सेना, गौरव पाल, मोहित चौहान और स्वदेश सरकानिया का योगदान रहा।