मेगा मॉडलिंग शो फैशन फ्यूजन 2025 का ग्रांड फिनाले हुआ आयोजित
Spread the love

 

अलीगढ़ के मथुरा रोड स्थित निजी लॉज में ईस्टर्न क्रॉफ्ट एंड कल्चर एवं गिफ्ट फैशन अकादमी द्वारा आयोजित मेगा मॉडलिंग शो फैशन फ्यूजन 2025 का ग्रांड फिनाले बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। ग्रांड फिनाले का उद्घाटन चेयरपर्सन डॉ. बरखा वर्षा, अनिल देशबंधु और आयशा बेग़म ने संयुक्त रूप से किया। निर्णायक मंडल में दिल्ली से डॉ. बरखा वर्षा, डॉ. नदीम खान और सागर खरबन्दा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन राज सक्सेना ने सफलतापूर्वक किया। ऑडीशन में चयनित प्रतिभागियों को 10 दिन की निशुल्क मॉडलिंग ट्रेनिंग भी प्रदान की गई।ग्रांड फिनाले सीनियर वर्ग में प्रथम हंशिका,द्वितीय नव्या व तृतीय तुरहान। जूनियर वर्ग में प्रथम हिमाद्री वशिष्ठ, द्वितीय वेदश्री पंडित, तृतीय आन्या वार्ष्णेय। स्पेशल अवार्ड में बेस्ट ड्रेस आकश सिंह, बेस्ट वाक चित्रा सिंह, अमीषा राजपूत रहीं। विजयी प्रतिभागियों को दिल्ली और मुंबई में ऐड शूट, प्रिंट शूट, रैंप शो और शॉर्ट मूवी में भाग लेने का मौका मिलेगा। कार्यक्रम में फ़िदा खान, दीपक गुप्ता, नरेंद्र सोलंकी, अंजलि सिंह, सोनिका वार्ष्णेय, मोनिका सिंह, आयशा, अर्जुन सक्सेना, आरिफ सिद्धकी, छवि नाज, वैभव शर्मा, आशु सिंघल, अनीता सिंह, मिंटू डागोर, डॉ. पर्व सक्सेना, लकी, पूजा शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *