अलीगढ़ मेयर प्रशांत सिंघल ने नौनिहालों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण का संकल्प लिया। इस पहल की शुरुआत करते हुए उन्होंने एक साथ तीन आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया। गुरुवार को मेयर प्रशांत सिंघल अपने परिवार के सदस्यों के साथ के के के देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनके शैक्षिक स्तर की जानकारी ली और केंद्र में उपलब्ध साधन-संसाधनों की समीक्षा की। इस दौरान केंद्र के स्टाफ ने उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया, जिनके त्वरित समाधान का मेयर ने भरोसा दिया। साथ ही, उनकी पत्नी पूजा सिंघल और परिवार के अन्य सदस्य बच्चों में उपहार वितरित कर बच्चों को खुशी से भर दिया। इस नेक पहल में मेयर प्रशांत सिंघल के साथ पूजा सिंघल, मेघा सिंघल, प्रांजल सिंघल, आंचल जैन, दिया जैन, आशीष कुमार एवं डॉ. तरुण शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।