
मेला श्री महाकाली संघ, सराय हकीम द्वारा बगीची श्री नीलकंठेश्वर में पंडित भगवान दास की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री महाकाली मेले के आयोजन की तैयारियों और नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा की गई। गौरतलब है कि यह मेला पिछले 118 वर्षों से गोवर्धन के दिन पारंपरिक रूप से आयोजित हो रहा है और यह क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक बन चुका है। बैठक में सर्वसम्मति से मेला संघ की नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया। जिसमें संयोजक संजय गोयल, अध्यक्ष अजय वार्ष्णेय (अप्पू बीडी),महामंत्री प्रवीन वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष यश गोयल, मेला इंचार्ज हर्षद हिन्दू, स्वागत अध्यक्ष विशाल आनंद, रवि वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त, सह मीडिया प्रभारी अक्षय गुप्ता आदि को पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
