मॉरिशस इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षिकाओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक पूरे वर्ष न केवल अपने छात्रों को बेहतरीन शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें संस्कार और आदर देना भी सिखाते हैं और उच्च पदों तक पहुंचाने में मदद करते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं। उप निदेशिका नीना सक्सेना ने उपस्थित शिक्षिकाओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि किसी भी संस्थान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए टीम वर्क जरूरी है। उन्होंने बताया कि मॉरिशस स्कूल में यह टीम वर्क स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है, जहां स्टाफ आपसी तालमेल से छात्रों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दे रहा है। इस अवसर पर निदेशक और उप निदेशिका ने सभी स्टाफ को उपहार देकर सम्मानित किया। वहीं सभी शिक्षिकाओं ने भी स्कूल के निदेशक और उप निदेशिका को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में शालिनी सक्सेना, सुषमा शर्मा, सीमा सिंह, कविता सेवक, दुष्यंत शर्मा और मुकेश सिंह का विशेष सहयोग रहा।