

भाजयुमो महानगर के प्रवासी क्षेत्रीय मंत्री विपिन लवानिया और भाजयुमो अध्यक्ष अमन गुप्ता के नेतृव में आयोजित की गई यंग इंडिया रन प्रतियोगिता विद्या नगर स्थित सांसद जन संवाद कार्यालय से शुरू होकर रामघाट रोड होते हुए सांसद कार्यालय पर ही समाप्त हुई। यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद सतीश गौतम और भाजपा महानगर अध्यक्ष डॉ विवेक सारस्वत ने विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात दौड़ने वाले प्रतियोगियो को हरी झंडी दिखाकर यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।लगभग 200 छात्रायें और 300 युवाओ ने यंग इंडिया रन प्रतियोगिता में शामिल होकर दौड़ में प्रतिभाग किया .दौड़ |
यंग इंडिया रन के अंतर्गत आयोजित की गई दौड़ प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा और छात्राओं को अलग अलग पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान भाजयुमो महामंत्री अन्नू राणा भाजयुमो उपाध्यक्ष अमित गोस्वामी प्रतीक शर्मा , पियूष सिंगल ,मेनेश भारद्वाज,आदर्श राज, शोध विभाग प्रमुख पंकज यादव, मिडिया प्रभारी मयंक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेंद गुप्ता ,मंत्री शशांक पंडित, हर्षद हिंदू , अक्षय सिंह,संदीप दुबे,विजय उपाध्याय कार्यकारणी सदस्य पुष्पेंद्र बघेल ,लेकेश नागर,सुमितवार्ष्णेय, विष्णु शर्मा,अभिषेक सक्सेना
मंडल अध्यक्ष तन्मय वार्ष्णेय , यश गोयल, कारण माहौर, शंकर सिंघल ,शिवम शर्मा,अमित ठाकुर, विशाल वाल्मीकि,प्रवीण चौहान , भारत शर्मा , चंदन, विशाल ,नितिन ठाकुर, प्रत्यक्ष पंडित, सुमित शर्मा ,मोहित वाष्णेय, मनीष, अमन शर्मा ,अंशुल, केशव सक्सेना आदि मौजूद रहे।