यमुना में जलस्तर बढ़ा, टप्पल क्षेत्र में संभावित बाढ़ के लिए प्रशासन हुआ सतर्क
Spread the love

अलीगढ़। हथिनी कुंड (ताजेवाला) बैराज, हरियाणा से 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद यमुना नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे खैर तहसील के टप्पल क्षेत्र के ग्राम महाराजगढ़, शेरपुर, उटासनी खादर, रामगढ़ी और पखोदना प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रमोद कुमार, उपजिलाधिकारी खैर शिशिर सिंह और नायब तहसीलदार प्रियंका सिंह ने संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा कर राहत तैयारियों का जायजा लिया। टप्पल मंडी में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य, सिंचाई,पीडब्ल्यूडी, पशुपालन सहित सभी विभागों के अधिकारी, ग्राम प्रधान और समाजसेवी संगठन मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से नदी क्षेत्र और जलभराव वाले इलाकों में न जाने की अपील की और विभागों को आपसी तालमेल के साथ त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला प्रशासन ने बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ और बाढ़ पीएसी की एक-एक टीम तैनात कर दी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *