अलीगढ़। याहू फ्रेंड्स क्लब के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया। कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति के गीत गाए गए और नृत्य प्रस्तुत किए गए। बच्चों को आजादी का महत्व समझाया गया और सभी ने तिरंगा हाथ में लेकर भारत माता की जयकार लगाई। इस अवसर पर संस्थापक मनीष डबल नाइन, प्रशान्त वार्ष्णेय, गौरव ब्रास, ललित वार्ष्णेय, भास्कर सर्राफ, प्रवीण वार्ष्णेय, सतेन्द्र वार्ष्णेय, अभिषेक गुप्ता, सुमित साइंटिफिक सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।