अलीगढ़। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मंदिर श्री साई बाबा सारसौल, दिल्ली रोड का 25वां स्थापना दिवस रजत जयंती स्थापना वर्ष के रूप में मनाया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रमों के अंतिम दिन गुरुवार को श्री साई राम भजन मंडल के साई भक्त अमित उपाध्याय, संदीप नक्षत्र और राजीव उपाध्याय ने अपने सहयोगियों के साथ भजनों की प्रस्तुतियाँ दीं। हारा हूं बाबा, मुझे तुझ पर भरोसा है। साई नाथ तेरे हजारों हाथ भजन गाए। मंदिर के रजत जयंती वर्ष के अंतिम दिन मुख्य अतिथि महापौर प्रशांत सिंघल रहे। समिति के रवि प्रकाश अग्रवाल और प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि वर्ष भर आयोजित आयोजनों में निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन रजिस्ट्रेशन शिविर, शिव विवाह, संगीतमई सुंदरकांड पाठ, माता की चौकी शामिल रहे। अंतिम दिन गुरुवार को भव्य साई भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रमेश चंद्र अग्रवाल, रमन गोयल, राजीव जैन, पंकज धीरज, ललित अग्रवाल (मुंबई), राकेश बतरा, प्रमोद गुप्ता, रोहित कोचर, संदीप सागर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।