रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल की छात्रा राधिका ने ओलंपियाड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल टॉप किया। गणित और विज्ञान विषय में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर राधिका को विद्यालय प्रबंधन की ओर से विशेष इनाम और सम्मान पत्र प्रदान किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में विद्यालय के प्राचार्य ने राधिका को मेडल और इनाम देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रबंधक विनोद सिंघल ने कहा कि राधिका की सफलता अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत है और मेहनत, लगन तथा अनुशासन से ही बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। राधिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों और माता-पिता को दिया। समारोह में मौजूद शिक्षकों और विद्यार्थियों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। उम्मीद जताई कि भविष्य में वह और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल कर विद्यालय और शहर का नाम रोशन करेगी।