जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में रामलीला, कृष्णलीला महोत्सव और आगामी त्यौहारों को सुरक्षित व हर्षोल्लास से मनाने के लिए आयोजनकर्ताओं के साथ बैठक की गई। डीएम ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस अधिकारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, शोभायात्रा मार्ग पर मांस की दुकानें बंद रखने और मूर्ति विसर्जन के दौरान सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। एसएसपी संजीव सुमन ने परम्परागत मार्गों के उपयोग व सीसीटीवी निगरानी पर बल दिया। बैठक में सभी संबंधित अधिकारी व आयोजनकर्ता उपस्थित रहे।