राष्ट्रीय अमेरिकन फुटबॉल चैम्पियनशिप में यूपी की महिला टीम चैंपियन, पुरुष टीम तीसरे स्थान पर
Spread the love

अलीगढ़। हैदराबाद के जिमखाना फुटबॉल ग्राउंड में 30-31 अगस्त को आयोजित राष्ट्रीय अमेरिकन फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप 2025-26 में उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने खिताब जीता। इसमें पुरुष टीम ने कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि से राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय अलीगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ। कुलपति प्रो. एनबी सिंह और खेलकूद परिषद के सचिव शाहनवाज खान ने खिलाड़ियों को बधाई दी। महिला टीम की कप्तान मीनू धनगर (पूर्व विश्वविद्यालय खिलाड़ी) के नेतृत्व में टीम ने फाइनल में 20-0 से जीत दर्ज की। कासगंज के के. ए. कॉलेज और अलीगढ़ के डी.एस. कॉलेज की खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। पुरुष टीम की कप्तानी मुनेन्द्र रोनी (पूर्व विश्वविद्यालय खिलाड़ी) ने की। टीम ने कांस्य पदक मुकाबले में केरल को 32-6 से हराया। खिलाड़ियों में कासगंज, एटा और अलीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों के छात्र शामिल रहे। टीम की सफलता में डॉ. प्रवीण सिंह जादौन, प्रशिक्षक प्रक्ष सिंह जादौन, टीम मैनेजर सुनील गौतम पहलवान और विश्वविद्यालय का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *