ओजोन सिटी में आयोजित खेल दिवस पर अलीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में एक फ्रेंडली मैच हुआ। मैच में ओजोन सिटी ने डीएफए को 2-1 से हराया। अलीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव पवन सिंह जादौन ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और उन्हें मिठाइयां बांटी। उन्होंने खिलाड़ियों के खेल के भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर क्रीड़ा सचिव पवन सिंह जादौन, लोकेश राघव, दानवीर सिंह, कुलदीप शर्मा, प्रभाकर कुशवाहा और विनीता सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। खेल दिवस का आयोजन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया।