
राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायालय सर्वेक्षण की एक आवश्यक बैठक राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सर्वेक्षण के कैंप कार्यालय बैंक कॉलोनी वेद नगर (अलीगढ़ ) पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक का उद्देश्य राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सर्वेक्षण में नव नियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को परिचय पत्र देकर मनोनीत किया जाना था । जिसमें फूल बाबू को महानगर उपाध्यक्ष, दिलशाद को सदस्य अलीगढ़, फरजंद अली को सदस्य अलीगढ़, वसीम को सदस्य अलीगढ़, डॉ. कैलाश चंद्र को महानगर संगठन मंत्री अलीगढ़ एवं पूनम को महानगर उपाध्यक्ष के पद मनोनित किया गया है । सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव सीपी वार्ष्णेय, राष्ट्रीय सचिव योगेंद्र सिंह द्वारा सभी नव नियुक्ति पाधिकारियों को परिचय पत्र एवं फूल माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया।बैठक में रामेश्वर, मती मंजू देवी, कैलाश चंद्र, संतोष कुमार, पूनम, कमलेश देवी, नीतेश कुमार, पवन कुमार, रविंद्र कुमार आदि मोजूद रहे ।