राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम कुमार, वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह और मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी जयसिंह पुण्ढीर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में परिवार न्यायालय एवं जिला न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अलीगढ़ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, महासचिव दीपक बंसल, सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार वार्ष्णेय, कैनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सहित अन्य राष्ट्रीयकृत बैंकों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव ने जानकारी दी। राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जिले के समस्त न्यायिक अधिकारियों ने मिलकर कुल 36,196 वादों का निस्तारण किया। जिससे लगभग 23.67 करोड़ रुपये प्रतिकर, जुर्माना, समझौते के रूप में वसूल किए गए। विशेष रूप से वर्ष 2025 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 1,25,049 वाद निस्तारित किए गए, जिनमें से कुल 429.83 करोड़ रुपये (बयालीस करोड़ अट्ठानवे लाख सैंतीस हजार तीन सौ तिरानबे रुपये) की धनराशि तय की गई।