अलीगढ़। रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल के स्टार पैराडाइज परिसर में गणेश चतुर्थी का उत्सव हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने मिट्टी के मोदक और पत्तों से गणेश प्रतिमा बनाकर अपनी रचनात्मकता और गणेश जी के प्रति श्रद्धा प्रदर्शित की। कार्यक्रम में विद्यालय निदेशक विनोद सिंघल, प्राचार्या अंजू राठी, हेडमिस्ट्रेस मेघा सिंघल और समन्वयक सीमा शर्मा व दीप्ति भारद्वाज उपस्थित रहीं। विद्यालय परिवार ने सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण भक्ति और उत्साह से गूंज उठा।