अलीगढ़। महुआ खेड़ा स्थित एमके अकादमी में चल रहे अलीगढ़ प्रीमियर लीग जूनियर U-15 सीजन-2 में आज रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल और एनएस चैलेंजर की टीमें आमने-सामने रहीं। दोनों टीमों ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी, बॉलिंग और फील्डिंग का प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। कड़े संघर्ष के बाद मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंचा और आखिरकार रेडियंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल ने मात्र एक रन से जीत दर्ज की। टीम कोच देवराज सिंह ने बताया कि खिलाड़ियों ने नियमित अभ्यास का परिणाम दिखाया और शानदार खेल के दम पर यह जीत हासिल की। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले मैचों में टीम और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी। मैच जीतने के बाद कोच और खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को बधाई दी और आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएं दीं।