अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन और मीनाक्षी पुल के बीच तीन तालाब के पास रेलवे सिग्नल और टेलीकॉम विभाग की नई बिल्डिंग के निर्माण में आ रही मजार को 23 अगस्त को हटवा दिया गया। संभावित विरोध को देखते हुए पुलिस बल तैनात रखा गया। इस दौरान आरपीएफ के सहायक कमांडेंट गुलजार सिंह, सीओ जीआरपी इटावा उदय प्रताप सिंह, पोस्ट कमांडर अमित कुमार सिंह, और जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक संदीप तोमर के नेतृत्व में आरपीएफ, जीआरपी, पीएसी और सिविल पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।