
रोटरी क्लब अलीगढ़ सेंट्रल द्वारा डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट आरोग्यम के अंतर्गत विभिन्न दिनों में तीन कैंप आयोजित कर छह स्कूलों में 643 बच्चों का परीक्षण किया। जिन बच्चों में आंख विकार पाई गई, उनका उपचार कार्य आज से प्रारंभ किया गया। क्लब सदस्य डॉ वरुण गुप्ता द्वारा वरुण आई केयर, किशनपुर तिराहा अलीगढ़ पर बच्चों का आधुनिक मशीनों द्वारा जांच कर उनको दवाई व अन्य जरूरत की सामग्री उपलब्ध कराई गई।जिससे उन बच्चों के पाई आंखों से संबंधित विकार को दूर किया जा सके।