रोटरी क्लब अलीगढ़ आइकॉन ने हर्षोल्लास के साथ रोटरी साक्षरता माह के अंतर्गत नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह का आयोजन रामघाट रोड स्थित एक होटल में किया। इस कार्यक्रम में अलीगढ़ जिले के सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालयों से आए शांति देवी बाल विद्यालय से मनीषा शर्मा, मधु आहूजा, नेहा शर्मा, चिरंजीलाल कन्या इंटर कॉलेज से शालिनी सक्सेना, उर्मिला-विशन लाल जू हाई स्कूल से रश्मी सक्सेना, पूजा वर्मा, सीमा सक्सेना, एवं सुमन पब्लिक स्कूल से संजय कुमार, शिल्पा कौशिक, गौरी शंकर इत्यादि सहित 10 शिक्षक -शिक्षिकाओं को सम्मान पत्र एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह मंडल अध्यक्ष राजीव अग्रवाल, मुख्य मंडल सचिव आगरा जोन तरुण सक्सेना, मुख्य मंडल सचिव व्यापार ललेश सक्सेना, मुख्य मंडल सचिव रोटरी इंडिया आलोक चतुर्वेदी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सह मंडल अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा बेसिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों का यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत की सराहना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आलोक चर्तुवेदी, तरुण सक्सेना, विनीत भारद्वाज, ललेश सक्सेना, कपिल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, डॉ रजत सक्सेना, विनय अग्रवाल, सुबोध अग्रवाल, वीरेंद्र कुमार, अमित भारद्वाज,संजय गुप्ता आर के नारायण, अर्चना भरद्वाज, पूनम अग्रवाल, गीतिका अग्रवाल, रूबी अग्रवाल, डॉ पूजा, गुंजन भरद्वाज, सीमा गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।