अलीगढ़। रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ पर्ल ने 21 अगस्त को निजी होटल में वर्ष 2025–26 का 13वां इंस्टॉलेशन समारोह व 13वां चार्टर-डे और गवर्नर ऑफिशियल विज़िट (GOV) बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला गवर्नर रोटेरियन सीए राजेन विद्यार्थी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सीडीएस रोटे. मोहन गुप्ता और एजी रोटे. आलोक चतुर्वेदी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने रोटरी की समाजसेवी भूमिका और इसके वैश्विक प्रभाव पर अपने प्रेरणादायी विचार साझा किए। अलीगढ़ की सभी रोटरी क्लबों के अध्यक्ष, सचिव, सहायक गवर्नर और बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे, जिससे कार्यक्रम ऐतिहासिक और यादगार बन गया।