रोटरी क्लब ने 542 बच्चों का करवाया चेकअप
Spread the love
रोटरी क्लब ने 542 बच्चों का करवाया चेकअप
रोटरी क्लब ने 542 बच्चों का करवाया चेकअप

 

शांतिनिकेतन वर्ल्ड स्कूल पंचशील कॉलोनी रामघाट रोड में रोटरी क्लब ने मण्डलाध्यक्ष नीरव निमेष अग्रवाल के आह्वान पर मण्डल स्तर पर आयोजित “आरोग्यम्” कार्यक्रम के अंतर्गत आरोग्यम हेल्थ चेक-अप शिविर का आयोजन किया। शिविर में रोटरी क्लब अलीगढ के चिकित्सक साथियों द्वारा 3rd क्लास से 8th क्लास तक के करीब 542 बच्चों का हाइट-वेट-हैमोग्लोबिन-आई टेस्टिंग एवं डेंटल टेस्ट किया । मुख्य अतिथि के रूप में माहापौर प्रशान्त सिंहल ने फ़ीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर आरोग्यम शिविर का शुभारम्भ किया । श्री सिंघल ने बच्चों को इस प्रकार के स्वास्थ्य परिक्षण के लिये प्रेरित किया और रोटरी मण्डल 3110 के इस उपक्रम की प्रशंशा करते हुए रोटरी क्लब अलीगढ के समस्त सदस्यों को शिविर की अभूतपूर्व सफलता के लिये बधाई दी l आरोग्यम शिविर चेयरमैन ने बताया कि 18 जुलाई को पुनः विजडम पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, क्वार्सी में शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे अधिक से अधिक बच्चे लाभान्वित हो सके। इस दौरान डॉ. विनोद सक्सेना, डॉ. भरत वार्ष्णेय, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. अरविन्द हरी गुप्ता, योगेंद्र कुमार द्विवेदी, राकेश भार्गव, आनंद मोहन अग्रवाल, डॉ. विपिन गुप्ता, डॉ. दीपक अग्रवाल, सुरेश गोविल कौंसिलर, मधुप लेहरी, संजीव गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, पंकज मेहलवार, रोट गौरव मित्तल, केसी शर्मा, देवेश भल्ला,शैलेन्द्र सचदेवा, आनंद अग्रवाल सचिव, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *